डा_ब्योरो--- नगर टांडा मैं वुमेन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ, टांडा एसडीएम व महनाज जहां तथा मकसूद लाला ने फीता काट कर शुभारंभ किया... (महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा)
‘
आज नगर टांडा बंगाली हॉस्पिटल वाली गली मैं वुमेन ट्रेनिंग सेंटर का टांडा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, पालिका अध्यक्ष मकसूद लाला तथा प्र्तिनिधि मकसूद लाला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया, इस दोरान मकसूद लाला ने कहा कि नगर मैं सेंटर खुलने से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा ओर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी, सरकार इसके प्रति संवेदनशील है, ओर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने को बढ़ावा दे रही है, टांडा एसडीएम ने वहाँ मोजूद बच्चो के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुये कहा कि वुमेन ट्रेनिंग सेंटर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बेहतरीन विकल्प है, उन्होने नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत सेंटर मैं आए सभी प्रतिभागी बच्चों को जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा दी, उन्होने बच्चो को आशीर्वाद दिया, ट्रेनिंग इंचार्ज ने वहाँ उपस्थित सभी बच्चो के साथ संबन्धित ट्रेनिंग जानकारी साझा की, शुभारंभ के अवसर पर अध्य्क्ष इफराईम अहमद, बूमेंस ट्रेनिंग एकेडमी के इंचार्ज श्रीमती पूनम, शफी एवं समस्त अन्य पदाधिकारी पर मौजूद रहे...